अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश
सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में भूमिगत रास्तों एवं सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने, सड़क व नाली निर्माण करवाने, पेयजल आपूर्ति करवानें, बिजली का पोल हटाने, नालियां साफ करवाने सहित कुल 58 परिवाद प्राप्त हुए है जिन पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मौके पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए दिशा-निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा ने आमजन से जुड़ी विभागीय समस्याओं तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के परिवाद ब्लॉक स्तर व ग्राम स्तर पर जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान सीईओ राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जे.पी गौड़, सहायक निदेशक इंदिरा शर्मा, एसई एवीवीएनएल अरूण जोशी, उप निदेशक डॉ. अनिल शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी, परिवादी मौजूद रहे।