चुरूताजा खबर

जिला स्तरीय युवा उत्सव 25 सितंबर को

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से

चूरू, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से नेहरू युवा केंद्र, चूरू के तत्वावधान में मेगा युवा उत्सव का आयोजन 25 सितंबर को सरदारशहर के एसबीडी कॉलेज में किया जायेगा। जिला युवा अधिकारी मंगल जाखड़ ने बताया कि इंडिया@2047 थीम पर आधारित इस युवा उत्सव में युवा संवाद, सामूहिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, युवा कृति/चित्रकला, मोबाइल फोटोग्राफी, काव्य पाठन एवं जिला स्तरीय भाषण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 15 से 29 आयु वर्ग के सभी युवा भाग ले सकेंगे। जिला स्तरीय विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप 5 हजार, 2 हजार व 1 हजार नगद, प्रमाण पत्र दिया जाएगा। विजेता युवा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। कार्यक्रम आयोजक कालूराम मेघवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पूर्व में नेहरू युवा केंद्र चूरू में पंजीकरण करवाएं अथवा आनलाईन पंजीयन करें। विभिन्न गतिविधियों में केवल 300 प्रतिभागियों को ही कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। युवा उत्सव संयोजक अशोक भोजक के अनुसार कार्यक्रम नवयुवकों के उमंग और प्रतिभा को प्रदर्शित करने की दिशा में बेहतरीन आयोजन है।

Related Articles

Back to top button