संभाग के विजेता प्रतिभागी अब राज्य स्तर पर भाग लेंगे
सीकर, राज्य की दुर्लभ एवं लुप्त कलाओं एवं संस्कृति को संवर्धन, संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान युवा बोर्ड, राजस्थान सरकार के तत्वावधान में गुरुवार को सीकर संभाग स्तरीय युवा महोत्सव ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान, सीकर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर सीकर मुकुल शर्मा रहे। कार्यक्रम में संभाग स्तरीय प्रतिभागियों ने ग्रुप फोक डांस, सोलो फोक डांस, ग्रुप फॉक सॉन्ग, सोलो फॉक सॉन्ग सहित कुल 13 गतिविधियों में मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज आधुनिकता की दौड़ में हमारी मूल चीज जैसे खेल, हस्तशिल्प, कुटीर उद्योग, कला का युवा महोत्सव के माध्यम से संरक्षण करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम इन क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि शेखावाटी में खेती किसानी, पशुपालन, पौधारोपण के क्षेत्र में यहां के लोग नित नए नवाचार कर रहे हैं तथा यहां के व्यापारियों ने देश-विदेश में जाकर खूब नाम कमाया हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय संविधान, विकसित भारत, सामाजिक कुरीतियों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर आधारित मॉडलस का अवलोकन किया।
जिला शिक्षा अधिकारी, सीकर एवं आयोजक सचिव शीशराम कुलहरी ने बताया कि संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में सीकर, झुंझुनू, नीमकाथाना और चूरू जिले के प्रथम विजेताओं ने भाग लिया। महोत्सव में थीमेटिक, कल्चर, लाइफ स्किल और युवाकृति की 13 गतिविधियां शामिल रही। उन्होंने बताया कि संभाग स्तर के विजेता राज्य स्तर पर अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे एवं राज्य स्तर पर विजेता राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे।
इस दौरान शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक बजरंग लाल स्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी शीशराम कुलहरी, एडीपीसी राकेश कुमार लाटा, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़, सहायक निदेशक राकेश गढ़वाल, राजकमल जाखड़ सहित अधिकारी एवं संभाग स्तर के प्रतिभागी उपस्थित रहे।