झुंझुनूताजा खबर

संभागीय आयुक्त अंतर सिंह ने की जनसुनवाई

दिए आवश्यक सुझाव और दिशा -निर्देश

झुंझुनूं, संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा ने गुरुवार कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई की। उन्होंने जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को फोन उठाने की नसीहत देते हुए आमजन के साथ मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की बात पर जोर दिया। साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचें, इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राजस्व से जुड़े हुए एक मामले की जनसुनवाई करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि भाईयों का झगड़ा भाईयों से ही सुलझता है। इसलिए बड़ा दिल हमेशा रखना चाहिए। साथ ही अधिकारों को भी बिजली, एवं राजस्व से जुड़े हुए मुद्दों पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य करना चाहिए। मणकसास उदयपुरवाटी से सड़क से जुड़ी हुई जनसमस्या की सुनवाई करते हुए आयुक्त ने पीडब्ल्यूडी से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क बनाते समय सड़क के दोनों तरफ डिस्पोजल बनाए जाये, जिससे जल की निकासी का सही निराकरण हो सके। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button