लाभार्थियों को वितरित किए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड और पट्टे
झुंझुनू, संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा ने गुरुवार को देवरोड़, गाड़ाखेड़ा एवं स्वामी सेही में चल रहे प्रशासन गावों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संभागीय आयुक्त ने बताया कि लोगों को योजनाओं का लाभ देने के लिए अस्थाई कैंप के अलावा स्थाई कैंप भी आयोजित हो रहे हैं। संभागीय आयुक्त ने आमजन से संवाद किया और कहा कि राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रभावी तरीके से पहुंचाया जा रहा है। शिविर में संभागीय आयुक्त ने लाभान्वितों को गारंटी कार्ड वितरित किए, वहीं स्वामी सेही के शीशराम और कैलाश को वर्षों से लंबित पट्टों का भी वितरण किया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, सूरजगढ़ एसडीम कविता गोदारा, बीडीओ कृष्ण कुमार चावला, तहसीलदार स्वाति झा, बीडीओ सुशीला यादव, अतिरिक्त बीडीओ दारासिंह, अतिरिक्त बीडीओ धर्मवीर स्योराण, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, राजीव गांधी युवा मित्र मुकेश कुमार सैनी, सरपंच ईश्वर पूनिया, वीडीओ भरत सिंह, विजेंद्र कुमार सहित संबधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।