राजीविका सखियों को किया सम्मानित
नीमकाथाना, भारत सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने व इनके प्रभावी क्रियान्वयन, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को खेतड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सीहोड़ में आयोजित कैंप का संभागीय आयुक्त डॉ मोहनलाल यादव ने अवलोकन किया । इस दौरान उन्होंने कैंप में लगाई गई विभागवार स्टॉल्स का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों से केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने शिविर की आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया और निर्देश दिए। शिविर में आए हुए लाभार्थियों से डा यादव ने संवाद किया एवं सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान उन्होंने महिलाओं को गोद भराई में अन्नप्राशन संस्कार करवाया। विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने राजीविका सखियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस मौके पर जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज, एसडीएम जयसिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी शर्मा, तहसीलदार विवेक कटारिया मौजूद रहे।
27 को यहाँ आयोजित होंगे शिविर
गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नीमकाथाना समिति की ग्राम पंचायत आगवाडी व गोडावास, अजीतगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत टोडा व मौकलवास, खेतड़ी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रामकुवारपुरा व संजयनगर में शिविर आयोजित होंगे।