भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक डॉ लक्षमिशा जी ने किया होम वोटिंग का अवलोकन
मतदाताओं ने इस पहल को सराहा
चूरू, भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक डॉ लक्षमिशा जी ने गुरुवार को सरदारशहर विधानसभा चुनाव अंतर्गत पोस्टल बैलेट के जरिए हुई होम वोटिंग का अवलोकन किया और ऎसे दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं से बातचीत की। दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग की इस पहल की मुक्तकंठ से सराहना की और कहा कि इससे मताधिकार का उपयोग करने में बहुत आसानी हुई है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक आईएएस अधिकारी डॉ लक्षमिशा जी ने गुरुवार को आसुसर व मेहरी राजवियान में दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के जरिए किए जा रहे मतदान का निरीक्षण किया। मेहरी राजवियान में मतदाता पूरणी व छगन कंवर ने मतदान किया। मतदाता पूरणी के पुत्र बाबूलाल ने बताया कि उनकी माता अधिक आयु एवं अस्वस्थता के कारण चलने फिरने में समर्थ नहीं है। निर्वाचन विभाग की इस होम वोटिंग की प्रक्रिया से उन्हें मतदान में बहुत आसानी हुई है। छगन कंवर के पुत्र सुमेर सिंह ने भी इस प्रक्रिया के लिए भारत निर्वाचन आयोग की सराहना करते हुए कहा कि इससे पहले उन्हें अपनी मां को मतदान करवाने के लिए किसी साधन से मतदान केंद्र तक ले जाना पड़ता था। मेहरी राजवियान के ही दिव्यांग मतदाता पप्पू खां ने बताया कि वह चलने फिरने में असमर्थ है। पहले मतदान केंद्र तक जाने पर अनेक असुविधाओं और कष्टों का सामना करना पड़ता था। गांव आसुसर के 90 वर्षीय मतदाता ने बताया कि वे एक ढाणी में रहते हैं तथा पहले ऊंटगाड़े से मतदान केंद्र तक जाते थे। आज घर पर ही मतदान करने से उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ कमल सोनी, ओमदत्त सहारण, सीएलओ दीपक कपिला आदि मौजूद रहे।
सरदारशहर रिटर्निंग अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को निर्धारित रूट के अनुसार सहमति दे चुके दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की होम वोटिंग पूरे सम्मान और गोपनीयता के साथ करवाई गई। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के सहज एवं सुगम मतदान को सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई सुविधा के अंतर्गत सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के 797 मतदाताओं से उनके घर पर ही पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कराया जा रहा है। 25 तथा 26 नवंबर को भी निर्धारित रूट के अनुसार यह मतदान कराया जाएगा। इसके लिए विशेष मतदान दल गठित किए गए हैं। मतदाताओं के लिए निर्धारित मतदान दिवस से एक दिन पहले सूचित किया जा रहा है ताकि वे घर पर ही मिलें। होम वोटिंग के लिए सहमति देने वाले मतदाता 5 दिसंबर को सामान्य मतदाताओं की तरह बूथ पर जाकर मतदान नहीं कर सकेंगे।