सीकर, सरकार द्वारा जनता को सहायता प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है प्रशासन गांवों के संग शिविर,जनता के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है। जिले के श्रीमाधोपुर उपखण्ड के पीथलपुर ग्राम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक साथ 21 लोगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए । पीथलपुर गांव की ही अनु याद, प्रिंस यादव, गुमान कंवर, प्रेम देवी, सीताराम , झाबरमल, सुरेन्द्र सिंह, गुंजन, राजेन्द्र प्रसाद, ईश्वर सिंह, ओमप्रकाश, राजू देवी, रूचिका, हेमंत, गौतम मीणा, धोलूराम स्वामी , मानवेन्द्र, हिमानी, मांगीलाल यादव, मोहन लाल, गीता देवी सहित कुल 21 लोगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस शिविर के दौरान उन्हें रोड़वेज बसों में यात्रा करने के लिए पास और जीवन निर्वाह के लिए दिव्यांग पेंशन भी जारी की गई। इस प्रकार योजनाओं का लाभ प्राप्त होने पर सभी दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी की चमक दिखाई दे रही थी। सभी अपने ह्रदय की गहराईयों से प्रशासन व सरकार का आभार व्यक्त कर रहे थे।