चुरूताजा खबर

दिव्यांगों की समस्या को लेकर मंत्री के घर के बाहर होगा सत्याग्रह

विकलांग कल्याण समिति के तत्वाधान में

सुजानगढ, अपनी मांगों के समर्थन में दिव्यांगजन रविवार को प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के आवास के समक्ष सत्याग्रह धरना देंगे। विकलांग कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस धरने को लेकर समिति के छोटूलाल प्रजापत, साबिर खां, नानूसिंह मूंदड़ा, जितेन्द्र कुमार, सांवतसिंह राजपुरोहित, बंशीलाल जांगीड़ ने बताया कि समिति द्वारा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री व प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिये जा चुके हैं और धरना प्रदर्शन भी किये गये। लेकिन उनकी मांगो पर कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई, जिसके चलते सामाजिक न्याय मंत्री के घर पर एक घंटे का सत्याग्रह मंत्री आवास पर किया जायेगा। बंशीलाल जांगिड़, सांवतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि तीन हजार रूपये पेंशन करने, सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध करवाने, दिव्यांग सहायता शिविर लगाने, समस्त नौकरियों एवं समस्त चुनावों में चार प्रतिशत आरक्षण लागू करने, दिव्यांगों के बैकलॉग को भरने की मांगों को लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस सम्बंध में विकलांग कल्याण समिति की एक बैठक का आयोजन एनके लोहिया स्टेडियम में आयोजित कर यह निर्णय लिया गया।

Related Articles

Back to top button