जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में
सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सोमवार को डीएमएफटी मैनेजिंग कमेठी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, पेयजल, शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा अभियान, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान बैठक में गुंगारा स्कूल में सड़क निर्माण, दांतारामगढ़ में नवीन कन्या महाविद्यालय भवन निर्माण, जिला बाल संरक्षण ईकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग में संचालित राजकीय बाल संस्थान में देखरेख व सुदृडीकरण का कार्य, नीमकाथाना में ग्राम कर्णपुरा, नरसिंहपुरी, हसामपुर, श्यामनगर कांचरड़ा, मावंडा, हीरानगर, आगरी, डूंगरवास में टयूबवैल निर्माण व नलकूप निर्माण कार्य, वहीं नीमकाथाना क्षेत्र में ग्राम ठिकरिया, दयाल की नांगल, पाटन, बल्लुपुरा, भूदोली, गणेवश्वर में सड़क निर्माण कार्य, प्रितमपुरी, दयाल की नांगल, बालेश्वर में राजकीय विद्यालयों में मरम्मत कार्य, फतेहपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमरों का निर्माण, हरदयालपुरा से गोपलाना जोहड़ा तक सड़क निर्माण कार्य, लक्ष्मणगढ़ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा-कक्षों का निर्माण, महात्मा गांधी विद्यालय लक्ष्मणगढ़ में स्मार्ट क्लास रूम का निर्माण, पलसाना में नवीन एनिकट निर्माण कार्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दांता, रींगस, श्रीमाधोपुर, पाटन, रोलसाहबसर, जिलों, नेछवा में डिजिटल एक्सरे मशीन उपलब्ध करवाना व कलेक्टे्रट की विभिन्न शाखाओं में 10 कम्प्यूटर सिस्टम मय प्रिन्टर उपलब्ध करवाने की राशि स्वीकृत करने के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामचन्द्र पिलानियां, पीआरओ पूरणमल, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, उपवन संरक्षक भींमाराम चौधरी, उप निदेशक कृषि अजीत सिंह, एडीपीसी रमसा रिछपाल भास्कर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।