झुंझुनूताजा खबरहादसा

दो बाल वाहनियों में हुई भिड़ंत

पोख गाँव में

गुढ़ा गौड़जी[संदीप चौधरी] थाना क्षेत्र के पोख गाँव में आज मंगलवार सुबह एक बाल वाहिनी चालक की लापरवाही से दो अलग अलग स्कूलों की बालवाहनियो में भिड़ंत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुढ़ा गौड़जी स्थित गुढ़ा पब्लिक स्कूल की बस और चवरा स्थित रविंद्र बाल निकेतन स्कूल की बस की भिड़ंत पौंख सीएचसी के सामने हो गई जिससे गुढ़ा पब्लिक स्कूल की बस का शीशा टूट गया। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो गुढ़ा पब्लिक स्कूल बस का चालक लापरवाही व तेज गति से गाड़ी को चला कर रविंद्र बाल स्कूल की बस को रॉन्ग साइड में जाकर टक्कर मार दी जिससे कुछ बच्चों के हल्की चोटें आई हैं। गुढ़ा पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले दोनों बसों के चालक बसों को लेकर मौके से फरार हो गए। दुर्घटना की खबर लगने पर स्कूल के सह-संचालक सुशील बेनीवाल को पूछा तो बताया कि कोई भी भिड़त नहीं हुई है नॉर्मल बात है।साइड शीशा टूटा है कोई भी बच्चे को चोट नहीं आई है। परंतु वीडियो को देखकर यह साफ जाहिर हो रहा है कि गाड़ी का आगे का ग्लास पूरा टूटा हुआ है। अगर बस के केबिन में बच्चे बैठे रहते और बस थोड़ी और तेज रफ़्तार से होती तो बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था। स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी इन बाल वाहनियों पर नजर रखने की आवश्यकता है कि नियमों का ठीक से पालन हो पाता है या नहीं। स्कूल बसों के लिए जो फीस ली जाती है उसके अनुरूप सुविधाए दी जाती है या नहीं। वही इन स्कूल बसों में जो ड्राइवर रखे जाते है उनका बस चालान मे दक्ष होना भी जरुरी है।

Related Articles

Back to top button