पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के निर्देशों की पालना में
रींगस, [अरविन्द कुमार ] रींगस पुलिस द्वारा लॉकडाउन के बाद लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए सीकर पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला द्वारा वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी एवं कठोर कार्यवाही के निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतन लाल भार्गव व रींगस वृताधिकारी बनवारी लाल धायल के सुपरविजन में थाना प्रभारी हिम्मत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की हुई चार मोटरसाइकिलें बरामद की गई। थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि वाहन चोरों को पकड़ने के लिए हेड कांस्टेबल रंगलाल, कॉन्स्टेबल अजय कुमार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार व हेतराम के द्वारा दो वाहन चोर नीरज (23) पुत्र रामदयाल काजला निवासी कल्याणपुरा व जितेश उर्फ जीतू (20) पुत्र पप्पू राम पूनिया निवासी गढ़ भोपजी को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशानदेही पर चार मोटरसाइकिलें बरामद की गई। वाहन चोरों के द्वारा यह मोटरसाइकिले रींगस, चौमु व खंडेला से चुराई गई थी। वाहन चोरों से और भी वारदातें खुलने की संभावना है जिनको सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।