18 प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित, जिला कलेक्टर रवि जैन ने दी बधाई
झुंझुनू, इंस्पायर अवार्ड-मानक योजना 2019-20 की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का शानदार समापन 24 जनवरी को विज्डम सिटी स्थित डी. एम. मोदी सभागृह में किया गया। जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं आयोजन सदस्य सचिव कमलेश तेतरवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवि जैन, आई ए एस, जिला कलेक्टर, झुंझुनूं थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमर सिंह पचार, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), झुंझुनूं थे। विशिष्ट अतिथि पितराम सिंह काला जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रा. शि., झुंझुनूं थे। राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के दूसरे दिन प्रदर्शनी के निर्णायक गण एन आई एफ, अहमदाबाद से अभिनव शर्मा, प्रधानाचार्य राजेश बूरी, प्रधानाचार्य नवीन गढ़वाल, प्रधानाचार्य अनिता चौधरी एवं महेन्द्र सिंह कुल्हरी, व्याख्याता ने बाल वैज्ञानिकों द्वारा प्रदर्शित किए गए मोडल्स एवं प्रोजेक्ट का अवलोकन किया एवं 18 प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया। सोफिया पब्लिक स्कूल, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़ की गनिष्का चौधरी, न्यू ईडन सीनियर सैकण्डरी स्कूल, सिंघाना, झुंझुनूं का अनुराग गोदारा, डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, झुंझुनूं के मेहूल सिंह, श्री जे.के.जी. सीनियर सैकण्डरी स्कूल, अलसीसर, झुंझुनूं का कपिल खण्डेलिया, राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल, दिलोई दक्षिण, झुंझुनूं की प्रीति, राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल, कुमावास, झुंझुनूं की नीधी, श्री नवलगढ़ सीनियर सैकण्डरी स्कूल, नवलगढ़,झुंझुनू की कविता, केसरी देवी ज्ञान मन्दिर, मुकुन्दगढ़, झुंझुनूं का उदयभान सिंह, कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल, जयपुर के आयुष अग्रवाल, कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल, जयपुर के अन्वेषण खन्ना, राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल, कोटड़ी, जयपुर के सौरभ मीणा, स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल, पंचपादरा, बाडमेर, जोधपुर के पराग, राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल, जैतुसर, सीकर की नीकिता वर्मा, राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल, मटका चौक, श्री गंगानगर अशुल, राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल, धर्मसिंह वाला, गंगानगर के जशनदीप सिंह, श्री नेहरू मॉडल सैकण्डरी स्कूल, हनुमानगढ़ के आफरीन, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, अमरसिंहवाल, पीलीबंगा, हनुमानगढ़ के पुरूषोत्तम एवं राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल, बांसवाड़ा की तनीषा सुथार के मोडल्स व प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किए गए हैं। जिला कलेक्टर रवि जैन ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित सभी प्रोजेक्ट्स एवं मोडल्स का अवलोकन किया तथा बाल वैज्ञानिकों से उनके मोडल्स की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। सभी चयनित बाल वैज्ञानिकों एवं उनके एस्कॉर्ट्स को बधाई दी तथा अपने उद्बोधन में बोलते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मोडल्स वास्तव में ही नवाचारों से युक्त हैं। जैन ने सभी प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि रोजमर्रा के जीवन में आने वाली कठिनाईयों को दुर करने के लिए बाल वैज्ञानिकों ने मोडल्स बनाए हैं जो काबिल – ए- तारीफ हैं। जैन ने झुंझुनूं जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त स्टॉफ सदस्यों को इस शानदार आयोजन एवं संपूर्ण भारत में उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने सीडीईओ, डीईओ व प्रभारी अधिकारी ए डी ई ओ कमलेश तेतरवाल के शानदार प्रयासों को इसका श्रेय दिया। दो दिवसीय प्रदर्शनी के इस शानदार आयोजन तथा जीवेम द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के लिए रवि जैन ने जीवेम प्रबंधन को बधाई दी। समापन समारोह में आयोजन सदस्य सचिव कमलेश तेतरवाल ने सभी आगन्तुक अतिथियों के लिए स्वागत भाषण दिया एवं बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने के लिए आभार व्यक्त किया। अमर सिंह जी पचार, पितराम सिंह काला एवं कमलेश तेतरवाल ने झुंझुनूं जिला शिक्षा विभाग की ओर से जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी, आकाश मोदी, कुरड़ाराम धींवा, डॉ रवि शंकर शर्मा, दीपेन्द्र शर्मा, सरोज सिंह, राजेन्द्र पूनिया का स्वागत व अभिनन्दन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तीन दिन से कड़ी मेहनत करने वाले शिक्षा विभाग के वरिष्ठ सहायक कपिल देव का भी शिक्षा विभाग एवं जीवेम की ओर से सम्मान एवं अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर निदेशालय प्रतिनिधी नीरज सिहाग, प्रधानाचार्य, बीकानेर, उम्मेद सिंह महला, प्रधानाचार्य, नागौर भी उपस्थित थे। इस अवसर पर जीवेम एज्युकेशन की ओर से शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बाल-वैज्ञानिकों के साथ पधारे हुए समस्त एस्कॉर्ट अध्यापकों को स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। अपने उद्बोधन में बोलते हुए जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने कहा कि इंस्पायर अवार्ड राज्यस्तरीय प्रदर्शनी से तात्पर्य है कि प्रत्येक प्रतिभागी अन्य प्रतिभागियों से इंस्पायर होना है । डॉ मोदी ने पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। जीवेम समूह की ओर से प्रबंध निदेशक नीरजा मोदी, गरिमा मोदी, सुनीता मिश्रा, श्याम सुन्दर शर्मा, सरोज सिंह, सोमेश भारद्वाज, कमलेश शर्मा सहित समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे। आयोजक संस्था प्रधानाचार्य डॉ दयाराम ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग, जीवेम एज्युकेशन एवं समस्त सहयोगियों का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल एवं भावपूर्ण संचालन दीपेन्द्र शर्मा ने किया।