झुंझुनूताजा खबर

शिशुओं को फेंके नहीं पालना गृह में छोड़े


झुंझुनू, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग झुंझुनू की त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी / कर्मचारियों ने भाग लिया। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ० पवन पूनियां ने बैठक में पधारे सभी अधिकारी /कर्मचारियों का स्वागत कर बैठक प्रारम्भ की। जिला कलक्टर ने ब्लॉक विकास अधिकारियों को निरन्तर रूप से ब्लॉक एवं ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समितियों के बैठकों के आयोजन करने हेतु निर्देशित किया एवं ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर सर्वे करवाकर अनाथ उपेक्षित एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों को चिन्हित कर किशोर गृह एवं गौरा धाय ग्रुप फोस्टर केयर योजना में प्रवेशित करवाने हेतु निर्देशित किया। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि जिले की प्रत्येक विद्यालय में चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 अंकित करवाने एवं सुझाव पेटिका, गरिमा पेटिका लगवाने एवं विद्यालय स्तर पर ऐसे बच्चों का चयन करने जिसको संरक्षण की आवश्यकता हो को योजनाओं का लाभ दिनवाने हेतु निर्देशित किया गया। परिवहन विभाग को जिला कलक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि बाल वाहिनियों की निरन्तर चैकिंग की जावे व निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जावें । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को पालनहार योजना में लम्बितता खत्म करने हेतु निर्देशित किया गया । श्रम विभाग को जिले में बाल श्रमिक बाल भिक्षावृति में लिप्त बच्चों को अभियान चलाकर मुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया। किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति को उनके समक्ष लम्बित मामलों को निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रायः यह देखा जाता है कि बाल शिशुओं को पालना गृह में नहीं रखकर उन्हें फेंक दिया जाता है जिससे उनकी मृत्यू हो जाती है इसलिए कलक्टर ने चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि राजकीय बी. डी. के. अस्पताल में लगा शिशु पालना गृह लोगों की पहुंच में हो ऐसे स्थान पर लगाया जावे एवं अन्य चिकित्सा अस्पतालों में शिशु पालना गृहों की व्यवस्था की जाये ताकि शिशुओं को फेंका नही जाये एवं लोग आसानी से अपनी पहचान बिना उजागर करे शिशुओं को पालना गृह में सुरक्षित रख सके जिससे उनको दत्तक गृहण प्रक्रिया के तहत उचित दत्तकग्रहण करवाया जा सके एवं उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। राजस्थान राज्य पथ परिवहन विभाग झुन्झुनू को बस डिपो में चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर एवं बाल अधिकारों की जानकारी लिखवाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह, सीएमएचओ डॉ० राजकुमार डांगी, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, डीईओ सुभाष चन्द्र, एडीईओ प्रमोद आबूसरिया, डीटीओ संजीव दलाल, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मो. अनिस ख़ान, रोड़वेज डिपो के मुख्य प्रबंधक राकेश गढ़वाल, चाईल्ड लाइन के राजन चौधरी, पवन वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button