खटीक समाज के लोगों द्वारा
झुन्झुनूं, खटीक समाज के लोगों द्वारा पिछ्ले सप्ताह की तरह इस बार भी 200 जरुरतमंद परिवारो को खाद्य सामग्री के किट वितरित किये गये। कोरोना महामारी के कारण किसी को भी भुखा नही सोने देने के लिये खटिक समाज के भामाशाह आगे आये ओर जन सेवा के कारिये मे जुट गये। घर घर जा कर जरुरतमंद परिवारो को किट वितरित किये जा रहे है। सरकार के जो आदेश सावधानी के लिये दिये गये है उनकी पलना का अनुसरण किया जा रहा है। किट को बनाने ओर उसको वितरित करने मे राजेश खन्ना, प्रदीप चन्देल, सुभास चावला, अशोक चन्देल, राहुल खन्ना , दिनेश चन्देल , रोहित चन्देल, अरविंद चावला, विमल खन्ना आदि लगे हुए है। पिछ्ले सप्ताह भी 170 किट वितरित किये गये थे । इस में सहयोग देने वाले भामाशाहो के नाम महेन्द्र चन्देल, राजेश खन्ना,घासीराम खन्ना ,परमेशर खन्ना, जगदीश खन्ना, प्रकाश चन्देल, राम निवास खन्ना,मुंशी चावला , दूवारका प्रसाद चावला, झाबर खन्ना, ओमकार चन्देल, जगदीश चावला, हीरालाल खन्ना,नितेश खन्ना, हनुमान चावला विकी खन्ना, देवकरण खन्ना, शंकर खन्ना, अरविंद खन्ना, रमेश खन्ना, भवर नावरिया, विनोद खन्ना आदि है तथा प्रदीप चन्देल के दिशा निर्देशन मे ये जन सेवा का कार्य चल रहा है। वॉर्ड न: 31,32, शिव कॉलोनी , लाल कुवे के पास के पास बसे हुए लोगो को इसमें राहत प्रदान की गई।