ताजा खबरशिक्षासीकर

एलन सीकर के संस्कार होल में गूंजा ‘‘करो योग रहो निरोग’’

सीकर, ‘‘करो योग रहो निरोग’’ एलन सीकर के संस्कार होल में 21 जून को अंतराष्ट्रिय योग दिवस के रूप में मनाया गया। इस संत्र का उदेद्य बच्चों को जीवन में योग के महत्व को समझाना और उन्हें विभिन्न योग अभ्यासों से परिचित करना था। जिसमें योगाचार्य रामावतार यादव ;प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष प्रभारी समितिद्ध, योगाचार्य जयपाल पारीक ;जिलाध्यक्ष यज्ञ प्रभारी सीकर ने छात्रों को प्राणायाम, अनुलोम विलोम आसन ;योग मुद्राएंद्ध, और ताली बजाना जैसी कई योग तकनीकें सिखाई और एक स्वस्थ जीवन शैली के लिए आवश्यक सुझाव दिये। हमारा उदेद्श्य छात्रों को कोमल निर्देशों के साथ मार्गदर्शन करना है। इस अवसर पर जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा उपस्थित रहे जिन्होंने योग की महत्ता हमारे जीवन में किस प्रकार है और योग क्यों आवश्यक है? इस बारे में बताया। इस अवसर पर एलन सेंटर हेड सुरेन्द्र सहारण, मेडिकल डिविजन हैड ऋषभ शर्मा, आईआईटी डिविजन हैड आशुतोष कौशिक पीएनसीएफ डिविजन हैड अनिल बेरड व एलन टीम सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button