झुंझुनूताजा खबर

उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को किया सम्मान

102 सदस्यों ने ग्रहण की महावीर इंटरनेशनल सनारइज सदस्यता

सामुदायिक भवन में हुआ भव्य समारोह

झुंझुनू, स्थानीय सामुदायिक भवन में शनिवार को महावीर इंटरनेशनल सनराइज का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में महावीर इंटरेनशनल के पदाधिकारियों ने 102 सदस्यों को महावीर इंटरनेशनल सनराइज की शपथ दिलाई। समारोह के मुख्य अंतिथि महावीर इंटरेनशनल के अंतरराष्ट्रीय सचिव अशोक गोयल विशिष्ट्र अतिथि रीजन उपाध्यक्ष श्याम सुंुदर जालान सचिव महेश कुमार मूंड सीकर चैयरमैन नागरमल जांगिड सीकर सचिव मुरारी लाल गर्वनिंग कौसिल मेम्बर रमेश चंन्द्र ट्रस्टी जाकिर अली सिददकी डिप्टी डायरेक्टर डा एस एन शुक्ला डा उम्मेद सिंह डा एन एस नरूका झुंझुनूं के अध्यक्ष राजेन्द्र जोशी सचिव विवेक शर्मा ने विधिवत रूप से दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में सभी अतिथियों को माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया1 अंतरराष्ट्रीय सचिव अशोक गोयल ने भव्य समारोह मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में 102 नए सदस्यों को संस्थान की सदस्यता दिलाई गई। समारोह में पूर्व विधायक डा मूल सिंह शेखावत डा एस के भार्गव डा अनिल महलावत डा कुंदन सिंह मील डा एन एस नरूका डा उम्मेद सिंह डा आर के सुमन का विशिष्ट व उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।समारोह में अंतरराष्ट्रीय सचिव अशोक गोयल ने सभी को विधिवत रूप से शपथ दिलाई और सभी को बैज व मेडल प्रदान किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि महावीर इंटरेनशनल का मकसद सबकी सेवा सबकों प्यार और जीओ और जीने दो के स्लोगन के आधार पर सेवा कार्य करता है। वक्ताओं ने कहा कि धर्म और जातिं पांति से उपर उठकर जरूरत मंद की सेवा करना ही संस्थान का मकसद है और उसी पर कार्य करते हुए आज लाखों जरूरत मंद लोगों की सेवा निस्वार्थ भाव से सेवा की जा रही है। सभी ने सेवा कार्य में जुटे लोगों को साधुवाद दिया और भविष्य में बिना किसी भेदभाव से जरूरतमंद की सेवा करने का आहवान किया। समोराह में संस्थान की ओर से की जा रही गतिविधियों के बारे में संरक्षक डा एस एन शुक्ला ने विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम आयोजक डा आलोक गौड ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर पूर्व विधायक डा मूल सिंह शेखावत ने संस्थान को साउंड सिस्टम भेंट किया। इस मौके पर सुलताना में नए संचालित महावीर इंटरनेशन के केन्द्र के पदाधिकारी प्रदीप सिंह शेखावत सहित पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के सत्यदेव दडिया लालपहाडी मुक्तिधाम मंहत आनंदगिरी महाराज, एडवोकेट सुशील शर्मा एडवोकेट अनुपम शर्मा, शिवशंकर गिरदावर, पार्षद जाहिद अली खोकर, पार्षद चन्द्र प्रकाश शुक्ला, च्न्रद मोहन अग्रवाल, कंचन शर्मा, अकराज कुरैशी, एडवोकेट राखी कुमारी, महावीर सैनी, रामगोपाल कुमावत, श्याम सुंदर शर्मा सहित काफी संख्या में लौग मौजूद। इससे पूर्व महावीर इंटरनेशन सनराइज के सदस्यों ने गौपाल गौशाला में गायों को चारा भी खिलाया साथ ही बीबानी धाम में वटवृक्ष भी लगाकर पौधारोपण अभियान को आगे बढाया। संस्थान की ओर से इंदिरा रसोई में दोपहर का निशुल्क भोजन कराया गया।

Related Articles

Back to top button