9 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त जब्त
सालासर, स्थानीय पुलिस ने कारवाई करते हुए शनिवार को डोडा पोस्त के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार रात को शोभासर गांव के पास स्थित पुलिया के नजदीक गस्त के दौरान सुजानगढ़ की ओर से आ रही इनोवा गाड़ी को रोका गया। उसी दौरान गाड़ी में सवार दो युवक भागने लगे। पुलिस ने दोनों युवकों को पकडक़र पूछताछ की व गाड़ी की तलासी ली गई तो डिग्गी में बने बॉक्स में 9 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त मिला। थानाधिकारी ने के अनुसार चूरू पुलिस अधिक्षक तेजस्वीनी गौतम के निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में दोनों आरोपी प्रवीण (25) पुत्र उदयलाल ब्राह्मण निवासी मरजीवी पुलिस थाना निम्बाहेड़ा, पारस पुत्र खिंवाराम जाति विश्नोई निवासी दूदू पुलिस थाना धोरीमन्ना बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के कब्जे से 27 हजार रुपये नगद भी बरामद किए है। मामले की जांच छापर थानाधिकारी राजीव रॉयल कर रहे है। सालासर थानाधिकारी डॉ. महेंद्र ने बताया कि इनोवा कार के पीछे डिग्गी में दोनों युवकों द्वारा एक बक्शानुमा लोहे का डिब्बा बनाया था। जिसके ऊपर 2 कवर व टेपचकरी लगाए हुए थे। जिसके अंदर बड़े ही शातिर तरीके से डोडा से भरे हुए कट्टे छुपाए हुए थे । थानाधिकारी ने बताया कि ये जोधपुर से डोडा भरकर हिसार की तरफ जा रहे थे वापस आते समय शराब भरकर गुजरात तस्करी करते थे।