चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के भालेरी थाना क्षेत्र के गांव मेहरी में अपनी बहनों के साथ स्कूल जा रहे सात वर्षीय लड़के पर कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे बच्चे के चेहरे पर गहरे जख्म हो गए। मौके पर मौजूद एक युवक ने बच्चे को आवारा कुत्ते से छुड़वाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्चे को निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया।अस्पताल में मेहरी निवासी लूणाराम नाई ने बताया कि उसका सा वर्षीय पोता सोनू नाई शुक्रवार सुबह अपनी दो बहनों के साथ स्कूल जा रहा था। तभी घर से कुछ ही दूरी पर आवारा कुत्ते ने सोनू पर हमला कर दिया, जिससे सोनू की आंख के नीचे और गाल पर गहरा जख्म हो गया। लहुलूहान हालत में परिजन युवक को डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया।लूणाराम ने बताया कि सोनू गांव की सरकारी स्कूल की कक्षा चार में पढ़ता है। इसका पिता प्रताप नाई पंजाब में नमकीन का काम करता है, जो दो दिन पहले ही वापस पंजाब गया था। सात वर्षीय सोनू तीन भाई बहनों में दो नंबर पर है। फिलहाल बच्चा अस्पताल में भर्ती है, जिसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।