ताजा खबरनीमकाथाना

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत का घर-घर वितरण

Avertisement

उदयपुरवाटी. नगर पालिका क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी घर-घर जाकर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत व राम मंदिर का पत्रक वितरण किया जा रहा है। अशोक सैनी ने बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर हिंदू गौ माता सेवा समिति उपचार केंद्र पर दीपोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा आसपास के सभी मंदिरों की सजावट की जाएगी जहां पर स्थानीय गायकारों द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी। रघुनाथपुरा से कलश यात्रा कलश पूजन कर निकल जाएगी जो पोषाणा, जैतपुरा, झाड़ूवाला, धोलाखेड़ा, टोडपुरा, बारवा में वितरण किया गया। इस दौरान शहर जिला कार्यवाह गंगाराम मौर्य, विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री मोहन सिंह, खंड बौद्धिक प्रमुख दशरथ सिंह, खंड कार्यवाह राजेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, विकास शर्मा, बद्री शर्मा, विस्तारक अंकित कुमार, सुरेंद्र, राकेश कुमार, सुशील रामूका, राम मंदिर संयोजक बाबा अशोक सैनी, विनोद, सुरेश, सुरेश गुप्ता, प्रभात महाजन, सीताराम, कमलेश, जगदीश, गौतम जांगिड़, सुरेश गुर्जर, राम रतन शर्मा, पार्षद तेजस छिपा, अनिल दर्जी, आयुष खेराड़ी, अर्जुन, महेश शर्मा, ईश्वर चौबे, परमानंद शर्मा, सज्जन कुमावत, आशीष शर्मा, राहुल सोनी, नित्यानंद दायमा सहित मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button