तीन दिवसीय गोगा पीर मेला, क्रीडा प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम व रक्तदान शिविर का विधायक सांसद सहित जनप्रतिनिधियो ने किया शुभारंभ
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] शेखावाटी के विख्यात गोगा पीर मेला, क्रीडा प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम के तीन दिवसीय आयोजन का रविवार को भव्य शुभारंभ समारोह यालसर गांव में आयोजित हुआ। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा, सांसद अमराराम , पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा,उप जिला प्रमुख ताराचन्द धायल सरपंच सुचित्रा गढ़वाल ने आयोजन का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
आयोजित समारोह में क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने लक्षमनगढ में 50 लाख रुपए की लागत से देश की सेवा में जीवन समर्पण करने वाले सैनिक की भावनाओं के सम्मान व देश सेवा में उनके योगदान के लिए युद्ध स्मारक बनाने की घोषणा की । समारोह को सांसद अमराराम, प्रधान मदन सेवदा, उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल सरपंच सुचित्रा गढ़वाल ने भी संबोधित किया। समारोह में सरपंच बनवारी ढाका हमीरपुरा, सुल्तान भास्कर राजास, पवन शर्मा पालड़ी, मुकेश मानासी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती सुनीता गठाला, गोगा पीर सेवा समिति के अध्यक्ष गोपीराम जांगिड़,किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र गिठाला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिहाग, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव दिनेश कस्वां, व्यवसायी दिनेश सोमानी,विजेन्द्र रूहेला वरिष्ठ पार्षद पवन बूटोलिया, प्राचार्य अरविंद भास्कर, पूर्व सरपंच रामरतन ढाका, मुकेश शर्मा दिसनाऊ, बजरंग पचार प्यारे लाल नेहरा, जगदीश फोजी सीकर जिला क्रिकेट संघ के जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल सैनी सहित पंचायत समिति सदस्य, सरपंच सहित जनप्रतिनिधि मंचस्थ अतिथि थे। संचालन फुलचंद थाकन ने किया। प्रारम्भ में गोगा पीर सेवा समिति की ओर से गोपीराम जांगिड़, सचिव दिनेश शर्मा, राजेंद्र गढ़वाल, सुल्तान गढ़वाल, मनोहर नैण,पूर्व सरपंच शंकर लाल विनोद शर्मा आदि ने मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया। फुटबॉल का उद्घाटन मैच पालड़ी व पनलावा के मध्य जबकि कबड्डी का उद्घाटन मुक़ाबला सनवाली व बासनी जुनियर के बीच खेला गया।