नकली, धोखाधड़ी वाले एडमिट कार्ड से गुमराह होने से बचे
सीकर, पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पाटन की प्राचार्य डॉ. पूनम खेदड़ ने बताया कि कक्षा 6 जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के लिए कुछ नकली, धोखाधड़ी वाले एडमिट कार्ड सार्वजनिक डोमेन में प्रसारित किए जा रहे है। ऐसे एडमिट कार्ड का उद्देश्य इच्छुक उम्मीदवारों को गुमराह करना है। इस संबंध में यह पुष्टि करना है, कि एनवीएस ने आज तक JNVST 2025 के माध्यम से कक्षा 6 में प्रवेश के लिए कोई एडमिट कार्ड जारी नहीं किया है। इसे जल्द ही एनवीएस द्वारा जारी किया जाएगा। पंजीकृत उम्मीदवार एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.navodaya.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड मुफ्त में डाउनलोड कर सकेते है। सभी को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा किसी अन्य स्त्रोत से डाउनलोड नहीं करें।