दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी] दांता नगरपालिका में डीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने बल्लेबाजी कर शुभारंभ किया। साथ ही खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनके साथ बल्ले से खेल का आनंद भी उठाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच दांता व रामगढ़ के बीच खेला गया।इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ खेताराम कुमावत, राजेन्द्र धीरजपुरा, उप चेयरमैन कैलाश कुमावत ,मधु कुमावत आयोजक सोनू प्रजापति सहित अनेक खेल प्रेमी मोजूद थे। प्रतियोगिता में 32 टीमे भाग ले रही है एवं प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांता के सेठ बद्रीनारायण खेतान खेल मैदान में हो रही है।