चुरूताजा खबरराजनीति

डॉ चंद्रभान ने सुनीं आमजन की समस्याएं

कहा-राज्य सरकार समस्याओं के निस्तारण के लिए गम्भीर

चूरू, राज्य स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति के उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने सोमवार सवेरे जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में आमजन की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के लिए समुचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया और जनप्रतिनिधियों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न वगोर्ं के कल्याण के लिए एक से बढ़कर एक योजना का संचालन किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों का यह दायित्व है कि इन योजनाओं की पहुंच पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों तक सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में पिछले साढ़े तीन साल में राज्य के विकास की दिशा में अभूतपूर्व काम किया है।

इस दौरान मौजूद सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, तारानगर प्रधान संजय कस्वां, पूर्व प्रमुख भंवरलाल पुजारी, पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, नरेश गोदारा, आसाराम सैनी, राधेश्याम चोटिया आदि ने डॉ चंद्रभान को जिले की विभिन्न आवश्यकताओं और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से अवगत करवाया।
बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के पूर्व सदस्य जमील चौहान ने राणासर गांव के शहीद असलम खान के नाम पर वहां के विद्यालय अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नामकरण किए जाने का अनुरोध किया। बीनासर के नौरंग लाल भाकर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में विसंगतियों को दूर किए जाने की आवश्यकता जताई। संजय दीक्षित ने सरदार शहर में डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने तथा चूरू-सरदारशहर सड़क के चौड़ाईकरण करने की बात रखी। पूर्व प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अपना अनुरोध पत्र डॉ चंद्रभान को दिया।

इस मौके पर मोहन लाल आर्य, कल्याण सिंह शेखावत, रमजान खान, गिरधारी सिहाग, रतन लाल जांगिड़, सुबोध मासूम, परमेंद्र सिहाग, विकास बेनीवाल, अरविंद भांभू, इकबाल रुकनखानी, दीपिका सोनी, मुस्ताक पीथीसर, रमजान खान अबरार खान, सज्जन कुमार भांभू, जगदीश बेनीवाल, कल्याण सिंह शेखावत, आबिद मोयल, सिराज जोइया, जंगशेर खान, महेश मिश्रा, नरेंद्र दूत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button