झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के ग्राम किढवाना के डॉ.देवेंद्र सिंह बसेरा का भारतीय राष्ट्रीय युवा विज्ञान अकादमी के सदस्य के रूप में चयनित हुए हैं। ये सदस्यता 5 वर्ष के लिए होती हैं। इस दौरा पूरी अकादमी वैज्ञानिक सदस्य विज्ञान, मेडिसिन, चिकित्सा और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नई खोज, अनुसंधान और नवाचार का काम करते हैं। इस साल सम्पूर्ण भारत से 30 युवा वैज्ञानिकों का चयन हुआ है। वर्तमान में वे राजकीय मेडिकल कॉलेज, सिरोही के मनोचिकित्सा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। डॉ. देवेंद्र बसेरा ने प्रतिष्ठित पीजीआई चंडीगढ़ और एम्स भोपाल में मेडिकल की ट्रेनिग के दौरान भी कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं। डॉ बसेरा को युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य, नशे की लत और आत्महत्या रोकथाम से संबधित उच्च स्तरीय रिसर्च के कारण इस अकादमी में चयनित किया गया है। इस सफलता का श्रेय वे अपने गुरुजनों, माता पिता, मित्रों और परिवारजनों को देते हैं।