चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

डॉ कैलाश राहड़ अंतरराष्ट्रीय गीता ग्लोरी अवार्ड से अलंकृत

धराधाम इंटरनेशनल ने

झुन्झुनू, झुन्झुनू जिले में चिकित्सा के क्षेत्र उत्कृष्ठ कार्य कर रहे डॉ कैलाश राहड़ को विश्व की ख्यातिनाम सामाजिक संस्था धराधाम इंटरनेशनल ने गीता ग्लोरी अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से अलंकृत किया है। वैश्विक स्तर ऑन लाइन आयोजित सम्मान समारोह में धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ सौरभ पांडे ने बताया कोरोना काल मे अपने जीवन की परवाह किये बिना आमजन को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा देने, डाइबिटीज मरीज़ों के लिए डाइबिटीज क्षेत्र में विशेष चिकित्सकीय योगदान व सोशल मीडिया के जरिये जनता को जागृत करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले झुन्झुनू,राजस्थान के मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ कैलाश राहड़ को अंतरराष्ट्रीय गीता ग्लोरी अवार्ड से अलंकृत किया है। डॉ राहड़ को आज धरा गवर्नर डॉ शम्भू पंवार ने यह सम्मान प्रदान कर संम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि यू. एस. ए. डॉ. रामकृष्ण शाह एवं विशिष्ट अतिथि पदम श्री डा. विजय कुमार शाह,धराधाम इंटरनेशनल के सी.ई.ओ डॉ. प्रेम प्रकाश,धरा गवर्नर ,वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर एवं अंतरराष्ट्रीय ख्यातिनाम पत्रकार डॉ. शम्भू पवार, डा० इवॉन गेसिना (क्रोशिया) ,डा. ग्लैडी मकंबुरी (केन्या ) थे। कार्यक्रम का संचालन वर्ल्ड हेल्थ यूनिवर्सिटी शिकागो के कुलपति डॉ. वारा प्रसाद ने किया।

Related Articles

Back to top button