चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

डॉ. कुमावत को दिया उदयपुरवाटी का चार्ज

आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. विमलेश शर्मा हुए सेवानिवृत

उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत छपोली के आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. विमलेश कुमार ने 20 जुलाई 1989 को राज्य सेवा में प्रथम नियुक्ति पाकर बाड़मेर जिले के बीजराड़ ग्राम के राजकीय आयुर्वेद औषधालय से अपनी सरकारी सेवा शुरू कर विभिन्न जगहों पर 31वर्ष तक राजकीय सराहनीय सेवा करते हुए अधीवार्षिक आयु प्राप्त कर राजकीय आयुर्वेद औषधालय ढ़हरायन बावड़ी उदयपुरवाटी से सेवानिवृत होने के बाद डॉ. विमलेश कुमार शर्मा ने यहां के हॉस्पिटल का चार्ज सरकारी आदेश के अनुसार इंद्रपुरा ओषधालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमावत को दिया गया है। जिसके तहत अब सप्ताह में दो दिन सोमवार व मंगलवार डॉ. कुमावत अपनी सेवाएं यहां देंगे। जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से अग्रिम आदेश प्राप्त होने तक उनकी ड्यूटी निरन्तर बनी रहेगी। अतिरिक्त पद ग्रहण करने के दौरान डॉ. शीशराम नूनिया बाघौली, डॉ. गोपीनाथ शर्मा, डॉ. महावीर सैनी, दशरथसिंह शेखावत , धारा सिंह मोर्य सहित मौके पर मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button