लोहिया कॉलेज के एसोसियट प्रोफेसर
चूरू, [दीपक सैनी ] भारतीय दलित साहित्य अकादमी नई दिल्ली की ओर से आयोजित 37 वें राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन मे चूरू लोहिया कॉलेज के एसोसियट प्रोफेसर डॉ. मूलचन्द को डॉ. अम्बेडकर नेशनल फैलोशिप पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बीकानेर संभाग प्रभारी एडवोकेट सुनील मेघवाल झारिया ने बताया की साहित्य व सामाजिक सेवा मे उत्कृष्ट कार्य करने पर एसोसियट प्रोफेसर डॉ. मूलचन्द को डॉ. अम्बेडकर नेशनल फैलोशिप अवार्ड दिया गया। आपको बता दें कि डॉ. मूलचन्द लोहिया महाविद्यालय में संस्कृत के एसोसियट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। डॉ. मूलचन्द साहित्य व सामाजिक सरोकारों से भी प्राचीन समय से जुड़े हुये हैं।