चिकित्साताजा खबरसीकर

डाँ पाटोदा ने अग्निकर्म चिकित्सा पद्धति से 45 रोगियों का किया उपचार

ग्राम पाटोदा मे लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर

सीकर, पाटोदा कस्बे मे स्थित देवी माता मंदिर परिसर में आज रविवार को दर्द निवारक नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर पूर्व की भांति प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक लगाया गया। शिविर में आयुर्वेद विभाग सीकर के असिस्टेंट डायरेक्टर डाँ कैलाश शर्मा पाटोदा ने अग्निकर्म चिकित्सापद्धति द्वारा 45 रोगियों की चिकित्सा की जिसमे कमर दर्द, घुटनों का दर्द, सर्वाइकल स्पोंडेलाईटिस, एविएन, फ्रोजन सोल्डर, टेनिसएल्बो, एड़ी के दर्द टखने का दर्द सहित अनेक प्रकार के जोड़ों के दर्द व वात विकार से होने वाले दर्द का उपचार किया गया। आयुर्वेद विभाग सीकर के असिस्टेंट डायरेक्टर डाँ कैलाश शर्मा पाटोदा ने बताया कि जोड़ों के दर्द से पिड़ित रोगियों की बढती तादाद को देखते हुए स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के अलग – अलग गांवों मे प्रत्येक माह के दूसरे व तीसरे रविवार को इसी तरह के नि:शुल्क शिविर लगाए जा सकते हैं तथा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को एक दिन का स्थायी रूप से पाटोदा ग्राम में और माह के आखिरी रविवार को लक्ष्मणगढ शहर में इस तरह का अग्निकर्म चिकित्सापद्धति द्वारा दर्द निवारक नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर लगाया जा सकता है जिस पर अंतिम निर्णय जल्द ही किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button