फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग
झुंझुनू, देश में शिक्षा और कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले और देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के सम्मान में मुख्यमंत्री के सलाहकार और नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा आगे आए हैं। उन्होंने 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग संबंधी पत्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा है। इसके साथ ही डॉ राजकुमार शर्मा ने फूले दंपति के नाम पर राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार दिए जाने की मांग भी की है। बकौल शर्मा फूले दंपति के नाम पर सामाजिक समरसता, संप्रदायिकता एकता, शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में पुरस्कार दिए जाने चाहिए। गौरतलब है कि महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम पर किसी भी राज्य में राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा पुरस्कार नहीं दिए जा रहे हैं।