उदयपुरवाटी, कस्बे के घूमचक्कर स्थित बड़ौदा बैंक के पास सड़क पर बना स्पीड ब्रेकर परेशानी का बड़ा सबब बना हुआ है। यहां से झुंझुनू-सीकर-दिल्ली-जयपुर स्टेट हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को इस ब्रेकर पर जेब्रा लाइन नहीं होने की वजह से रोजाना परेशान हो रहे हैं। व्यापारी विनय सैनी व रामाकांत जांगिड़ का कहना है कि अंधेरे में ब्रेकर नजर नहीं आता है। जब अचानक दिखने पर गाड़ियां उछल जाती हैं। अचानक दिखने पर वाहनों का काफी नुकसान होता है। पीडब्लूडी का ऑफिस भी ब्रेकर के सामने ही है । लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते हुए आंखें मूंदकर बैठे हैं। आसपास के दुकानदारों को हर समय हादसे का डर बना रहता है।