शराब के नशे में निजी एंबुलेंस चालक ने शाकंभरी गेट के पास गौमाता को मारी टक्कर
झुंझुनू, उदयपुरवाटी कस्बे के शाकंभरी गेट के पास पुलिस थाने के महज 50 मीटर दूरी पर गौ माता को एक्सीडेंट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सूचना पर मौके पर पहुंचे गौ सेवा समिति के अध्यक्ष अमित जांगिड़ ने बताया कि शाकंभरी गेट की तरफ आ रही शराब के फूल नशे में एक निजी एंबुलेंस चालक ने एंबुलेंस गाड़ी को डिवाइडर पर चढ़ाते हुए गाय को टक्कर मारी जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एंबुलेंस RJ 18 PB 1201 के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। एंबुलेंस चालक तथा उसमें सवार चालक के साथियों के कोई चोटें नहीं आई। मौके पर पहुंचे गौ सेवा समिति के पदाधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा तथा एंबुलेंस ड्राइवर को पुलिस थाने लेकर गई।
गौ सेवा समिति के पदाधिकारियों ने गौ माता को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम विदाई दी। गौ सेवा समिति के पदाधिकारियों का आरोप है कि इस प्रकार की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। जिसकी मुख्य वजह चालक गाड़ियों को शराब पीकर चलाते हैं। साथ ही यह गाड़ियां बिना परमिशन के सरकारी अस्पताल परिसर में दिनभर मुख्य गेट के सामने खड़ी रहती है। जो अस्पताल अधिकारी की मिलीभगत से सरकारी एंबुलेंस होने के बावजूद निजी एंबुलेंस को फायदा पहुंचाने के लिए परिसर में एंबुलेंस गाड़ियों को खड़ा रखते हैं। सबसे बड़ी गनीमत यह रही कि यदि इस दौरान एंबुलेंस में कोई मरीज होता तो यह शराब के नशे में चालक मरीज को हायर सेंटर पहुंचाने की बजाय कहीं और पहुंचा देता। इस दौरान गौ सेवा समिति के राजेश सैनी, राजू सैनी, एलएसए कृष्ण कुमार, मुकेश सैनी, करण जांगिड़, अनूप जांगिड़, योगेश सैनी, सुनील सैनी, बुलेश सैनी व दर्जनों गौ सेवा समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे।