राज्य सरकार व जिला प्रशासन का जताया आभार
सीकर, राज्य सरकार कोरोना वायरस के तहत प्रभावी लॉकडाउन के दौरान भी आमजन की हर परेशानी को दूर कर रही है। राज्य में फंसे अन्य राज्यों के लोगों को वह निःशुल्क उनके घर तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। आज शुक्रवार को सीकर से हावड़ा (पश्चिम बंगाल) के लिए रवाना हुए 1117 प्रवासी श्रमिकों, बच्चों ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भला हो ऎसी सरकार और जिला प्रशासन का जिन्होंने उनकी घर वापसी करवाई। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र शर्मा, नगर परिषद सभापति जीवण खां ने सीकर से हावड़ा (पश्चिम बंगाल) के लिए रवाना हुए श्रमिक स्पेशल ट्रेन को विदाई दी। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बताया कि इस कार्य के लिए राज्य सरकार ने 10 लाख 96 हजार रूपये की राशि का खर्च वहन किया है। ट्रेन में जाने वाले समस्त प्रवासी श्रमिकों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई, नगर परिषद की ओर से भोजन के पैकिट, पानी की बोतल तथा हरिराम बहड़ स्मृति संस्थान ने नाश्ता (मठरी) का वितरण किया। यात्रियों को भोजन के पैकिट तथा पानी की बोतल वितरण में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के टीम प्रभारी सीओ बसंत लाटा का पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि जो लॉकडाउन के दौरान श्रमिक फसे हुए थे उनकी व्यवस्था करते हुए आज शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के श्रमिकों को भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, उत्तराखण्ड के लोगों को भिजवाया जा चुका है। अब कोई नया रजिस्ट्रेशन प्रवासी श्रमिक करवाता है तो उसकों जिला प्रशासन जयपुर या अजमेर जहां से अगली ट्रेन होगी उनकों वहां से भिजवा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उन्हें निःशुल्क यात्रा करवाते हुए उनके गंतव्य स्थान तक भिजवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की और से भोजन और पानी की व्यवस्था कर रहे है साथ ही हमें एनजीओ और भामाशाओं, नगर परिषद का सहयोग भी मिल रहा है। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा, धोद राजपाल यादव, सीओ सीटी वंदिता राणा, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. सीपी ओला, रेलवे स्टेशन अधीक्षक रविकांत चौहला, राजस्व निरीक्षक प्रमोद सोनी, मेडिकल टीम के चिकित्सा अधिकारी, रेलवे अधिकारी उपस्थित रहें।