चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दौरान जिले में जलभराव, बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिले के पीडीएस थोक विक्रेता व उचित मूल्य दुकानदारों को स्टॉक रिजर्व रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होेंने राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम प्रबंधक को प्रत्येक ब्लॉक वार 50 क्विंटल गेहूं, उचित मूल्य दुकानदारों (एफ पी एस) को प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर 2 क्विंटल गेहूं व सभी गैस एजेंसियों को 20 सिलेण्डर रिजर्व रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उचित मूल्य दुकानदारों के पास सरकार की विभिन्न योजनाओं के स्टॉक में रखे गेहूं के उचित रख-रखाव एवं भण्डारण की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, जिससे स्टॉक किया हुआ खाद्यान्न खराब न हो।
जिला कलक्टर सिहाग ने सभी प्रवर्तन स्टाफ को उनके क्षेत्रों में सम्भावित तथा जिले में जलभराव, बाढ़ की स्थिति में प्रभावित क्षेत्रों में खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ की आपूर्ति एवं रख-रखाव की व्यवस्था करने एवं बाढ़ की स्थिति में स्वैच्छिक संगठनों को भी आगे आने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं।