समाज को दिया प्रेरक संदेश
झुंझुनू, जिले के बीरोल गांव निवासी ताराचंद बुरड़क के पुत्र सुनील कुमार की शादी बुगाला निवासी जगदीश बुगालिया की पुत्री सुनीता के साथ शुक्रवार को संपन्न हुई। कोरोना महामारी के बीच प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के तहत ही दोनों परिवारों ने विवाह को संपन्न करवाया। दूल्हा सुनील पंजाब नेशनल बैंक में ग्रेड प्रथम ऑफिसर है व दुल्हन सुनीता अध्यापिका है। दूल्हे के बड़े भाई कपिल देव बुरड़क ने बताया कि कोविड 19 की गाईडलाईन के अनुसार हमने अपने निकट परिजनों को ही शादी में शामिल किया तथा प्रशासन के दिशा निर्देशानुस केवल 15 व्यक्ति बारात में शामिल हुए व लगभग इतने ही दुल्हन परिवार की तरफ से शामिल हुए। बुगाला गांव में जगदीश बुगालिया के घर पर सुनील व सुनीता का विवाह संपन्न हुआ। विवाह की सभी रस्मों के दौरान सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया तथा निर्देशानुसार सैनिटाइजर का भी उपयोग किया गया। इस अवसर पर दूल्हा दुल्हन ने भी फेरों सहित सभी रस्मों के दौरान मास्क लगाये रखकर समाज को एक संदेश दिया कि इस बीमारी का मुकाबला सोशियल डिस्टेंसिंग एवं बचाव के उपाय अपनाकर ही किया जा सकता है। हम सबको दिखावे व गैर जरूरी परंपराओं को छोड़कर वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार ही प्रत्येक सामाजिक कार्य संपन्न करना चाहिए। दोनों परिवारों की इस पहल की समाज द्वारा काफी सराहना की गई है।