अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप
तारानगर, 20 दिसंबर को कस्बे के एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ थाने में अपने ही रिश्तेदार के विरुद्ध अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर जबदस्ती दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 20 दिसम्बर को वार्ड 21 निवासी पीडि़त थाने पर आया और रिपोर्ट दी कि वह परिवार सहित काम के सिलसिले में रामगढ़ शेखावाटी में रहता था। 4 अगस्त को परिवार में मेरा भांजा श्योकरण जो गांव ऐटा तहसील सूरतगढ़ का रहने वाला है रामगढ़ मेरे घर आया और मुझसे कहा में यहां कुछ काम से आया हूं और 4-5 दिन आपके पास रहूंगा। इस दरमियान श्योकरण ने मेरी 11 वीं कक्षा में पढऩे वाली 17 वर्षीय नाबालिग बेटी से बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बना लिये। उसकी अश्लील फोटो व वीडियो अपने मोबाइल से बना लिये व वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। नाबालिग से दुष्कर्म कर आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो व वीडियो अपने मोबाइल से बना लिये व वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा और डरा धमकाकर रुपये की मांग करने लगा। नाबालिग डर के मारे आरोपी के खाते में रुपये जमा करवाती रही। उसके बाद पीडि़त परिवार अपने पैतृक गांव तारानगर आकर रहने लगे। यहां भी आरोपी श्योकरण ने पीछा नहीं छोड़ा और 13 अगस्त को फिर पीडि़ता के घर आया और नाबालिग को भय दिखाकर जबर्दस्ती दुष्कर्म किया। ब्लैकमेल करते हुए रुपये की मांग करने लगा। उसकी रुपयों की मांग व ज्यादती बढ़ती देख नाबालिग ने सारी बात घर पर बतायी और पीडि़ता की रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया । मामला नाबालिग से जुड़े होने व गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतराज, वृताधिकारी राजगढ़ चन्द्रप्रकाश पारीक की देखरख में पुलिस थानाधिकारी राधेश्याम द्वारा टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी व टीम द्वारा आरोपी के मोबाइल नम्बर को ट्रेस कर पंजाब के मानसा में बुढलाडा से दस्तयाब किया गया।