एसएमएस कंपनी के
खेतड़ी नगर [हर्ष स्वामी] एसएमएस कंपनी के सैंकड़ों ठेका कर्मी 33वें दिन भी कार्य का बहिस्कार कर हड़ताल जारी रखी वही पांच ठेकाकर्मी अपनी मांगों को लेकर दुसरे दिन भी भूख हड़ताल पर रहे। चिकित्सकों ने भूख हड़ताल पर बैठे ठेकाकर्मियों की मेडिकल जांच की। ठेकाकर्मियों के पक्ष में आसपास गांव के लोग भी उनके समर्थन में आने लगे साथ ही गांव वालों ने सोशल मिडिया पर विडियो वायरल कर धमकी दी है कि अगर दो दिन में ठेकाकर्मियों की मांग नही मानी गई तो केसीसी प्रोजेक्ट में गांवों से आ रही पाईप लाईन का कनैक्शन काट दिया जाएंगा। गौरतलब है कि केसीसी प्रोजेक में तीनों खदान का डवलपमैेंट व उत्पादन का कार्य एसएमएस कंपनी के पास है जिसके करीब सात सौ ठेकाकर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 23 अप्रेल को कार्य का बहिस्कार कर खेतड़ी कॉपर माइंस कांट्रेक्टर वर्कस यूनियन के तत्वाधान में हड़ताल पर बैठ गए थे। ठेकाकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर आरएलसी में भी ज्ञापन दिया था। आरएलसी ने छह बार समझौता वार्ता के लिए बुलाया लेकिन ठेकाकर्मियों के बीच काेई समझौता नही हुआ। बीस मई को हुई आरसली की वार्ता में ठेकाकर्मियों ने ज्ञापन दिया की 24 मई को होने वाली समझौता वार्ता में भी समझौता नही हुआ तो ठेकाकर्मियों को मजबुरन भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबुर होना पड़ेगा। इस संबंध में जिला कलेक्टर, खेतड़ी उपखंड अधिकारी, केसीसी मैनेजमेंट व एसएमएस को ज्ञापन भी दे दिया लेकिन 24 मई को हुई वार्ता में भी कोई समझौता नही हुआ बल्की आरएलसी ने आगामी वार्ता 4 जून को करने के निर्देश दिए। वार्ता विफल होने के बार 25 मई की सुबह ठेकाकर्मी भूख हड़ताल पर बैठ गए। ठेकाकर्मियों ने मां पत्र में बताया कि उन्हें वेतन वढौतरी, अंडरग्राउंड अलाउंस, कैंटीन अलाउंस, रात्रि अलाउंस, ईएल, मेडिकल, एसएमएस कंपनी द्वारा जिन ठेकाकर्मियों को दिए गए नोटीस रद्द करने, सभी कर्मचारयों को पद व कार्य के अनुसार समान वेतन, मेडिकल सुविधा, एसएमएस कंपनी ने जो 15 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी का समझोता सभी ठेकाकर्मियों पर लागू करने सहित ठेका कर्मचारी ने आत्महत्या की थी उसके परिवार में से एक को नौकरी, मुआवजा देने व एचसीएल द्वारा जो एसएमएस कंपनी को जो वर्क ऑर्डर दिया गया है उसके अनुसार कंपनी अन्य ठेकेदार को ठेका नही दे सकती जबकी एसएमएस कंपनी ने ऐसा किया है, उन सभी के कार्य बंद करवा कर दुसरे ठेकेदार के पास जो कार्य कर रहे है उन्हें एसएमएस कंपनी में कार्य देने की मांग कर रहे है। वही एसएमएस कंपनी के आलाधिकारियों का कहना है कि छह अगस्त 2018 को उपमुख्य श्रम आयुक्त की अध्यक्षता में एसएमएस, एचसीएल व ठेकाकर्मियों के बीच जो समझौता हुआ वह प्रभावी जिसके चलते ठेकाकर्मियों द्वारा की जा रही हड़ताल गैर कानूनी है। ठेकाकर्मी अपनी मांगों पर अड़े हुए है जब तक उनकी मांग पुरी नही होगी तब तक वह अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे।