कोरोना काल में
रतननगर(शंकर कटारिया) कोरोना काल में कस्बे में पहली बार ईद की नमाज ईदगाह की जगह घर-घर में अता की गयी। लोकडाउन के कारण व सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए कस्बेे की मुख्य ईदगाह में शहर ईमाम मोहम्मद रमजान काजी सहित पांच लोगों ने सोशियल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर ईद की नमाज अता की। मुस्लिम भाईयों ने सोशल मिडिया व फोन पर ही ईद की मुबारकवाद दी। कोरोना संक्रमण ना फैले इसलिए ना हाथ मिलाया, ना ही गले लगे। दोनों से परहेज रखकर एक दूसरे को ईद की मुबारकवाद दी, इस कारण मीठी ईद इस वर्ष फिकी ही रही। मुस्लिम भाईयों ने घर-घर में ईद की नमाज अता कर देश व प्रदेश में कोरोना से मुक्ति व अच्छी बारिश एवं खुशहाली की कामना की। ईद पर्व पर पुलिसथाना रतननगर की ओर से थानाधिकारी लूणकरण सिंह मीणा की अगुवाई में कस्बे की सभी 11 मस्जिदों में मिठाई वितरित की गई। थानाधिकारी लूणकरण सिंह मीणा ने ईद पर्व पर सभी मुस्लिम भाईयों से अमन, चैन व भाईचारा बनाए रखने की अपील की।