सीकर , शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग मंत्री मदन दिलावर 28 जुलाई (रविवार) को पलसाना एवं सीकर आएंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर रणजीत सिंह ने बताया कि शिक्षा मंत्री दिलावर 27 जुलाई को रात्रि:11.45 बजे कोटा से प्रस्थान कर 28 जुलाई रविवार को प्रात: 6.50 बजे सर्किट हाउस सीकर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को सीकर सर्किट हाउस से प्रात: 8 बजे प्रस्थान कर प्रात: 9 बजे पलसाना पहुंचेंगे तथा सीएचसी पलसाना में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। शिक्षा मंत्री दिलावर पलसाना से प्रात: 10 बजे प्रस्थान कर प्रात:11 बजे शाकम्भरी रोड़ उदयपुरवाटी में स्वर्गीय लक्ष्मणसिंह की पुणय स्मृति में बाला साहब देवरस समरसता सम्मान समारोह में शामिल होंगे। शिक्षा मंत्री दिलावर उदयपुरवाटी से दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे सीकर पहुंचेंगे तथा भारतीय जनता पार्टी जिला कार्य समिति की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सायं 4 बजे विश्वेश्वर लाल दूजोद वाला महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम सीकर में भामाशाह पुखराज सिंह द्वारा निर्मित मुख्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन, भामाशाह केशरदेव खण्डेलवाल द्वारा घोषित कक्षा—कक्ष का शिलान्यास, भामाशाह मोहन सिंह व रघुवीर सिंह द्वारा नवनिर्मित कक्षा—कक्ष का उद्घाटन, भामाशाह सरदार सिंह एवं परिवार द्वारा निर्मित नव कक्षा—कक्ष का उद्घाटन करेंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सायं 6 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।