झुंझुनू सर्किट हाउस में करेंगे पत्रकारों से वार्ता
झुझुनू, कल 7 जुलाई को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर झुंझुनू के दौरे पर रहेंगे। भाजपा ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा एव कार्यक्रम प्रभारी महेश जिनगर ने बताया कि शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार मदन दिलावर के झुझुनू प्रवास पर जगह जगह स्वागत द्वार लगाकर उनका स्वागत अभिनंदन करना तय किया गया है। रविवार 7 जुलाई को वे जयपुर से रवाना होकर प्रातः 9 बजे नवलगढ़ पहुँचेंगे ।नवलगढ़ रामदेवरा में रामदेव के दर्शन उपरांत उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।9:30 बजे नवलगढ़ से रवाना होकर 10 बजे झुझुनू सर्किट हाउस पहुँचेंगे जहां पर पत्रकारों से वार्ता करेंगे। उसके बाद खटिक सामुदायिक भवन में खटिक समाज सेवा समिति द्वारा अभिनन्दन किया जाएगा।उसके बाद 11:30 बजे बगड़ क़स्बे के चावो वीरो शक्ति मंदिर गेस्ट हाउस में सर्व समाज के गणमान्यजन द्वारा शिक्षा मंत्री दिलावर का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।2 बजे ज्योतिबा फुले सामुदायिक भवन बगड़ में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। 3 बजे के एस इंटरनेशनल एकेडमी बगड़ में स्कूल शिक्षा परिवार द्वारा स्वागत एव एक पेड़ देश के नाम पर्यावरण महोत्सव पर आयोजित चर्चा में भाग लेंगे। उसके बाद 4:30 बजे बगड़ रोड़ नंदीशाला अवलोकन एव गौवंश सेवा करेंगे । 5 बजे झुझुनू चुना चौक बग़ीची में संत सम्मान समारोह में भाग लेकर देव दर्शन करेंगे। 6 बजे गांधी चौक में भाजपा नगर मण्डल कार्यकर्ताओं द्वारा मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।शाहों के कुएँ के पास महिला मोर्चा द्वारा स्वागत व इंदिरा नगर स्थित केशव आदर्श विद्या मंदिर में सर्वसमाज के गणमान्यजन द्वारा उनका अभिनन्दन कार्यक्रम एव प्रतिभावान छात्र छात्राओं को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा पुरुष्कृत करने का कार्यक्रम होगा। उसके बाद 8:30 बजे सर्किट हाउस में निजी शिक्षण संस्थान , चार्टर्ड अकाउंटेंट, पेट्रोल पंप एव गैस एजेंसी संचालकों के साथ वार्ता कार्यक्रम होगा।शिक्षा मंत्री दिलावर का झुझुनू शहर में जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा।भाजपा ज़िलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारियाँ सौंपी है।