झुंझुनूताजा खबर

एफर्ट्स के प्रयास लाए रंग : अंकिता अब बनेगी डॉक्टर

ऑनलाइन एप खरीदने के लिए 30 हजार की मदद की थी

झुंझुनू, एफर्ट्स संस्था के प्रयास अब रंग लाने लगे है। अंकिता कुमारी पुत्री सुभाष चंद्र निवासी कारी ने इतिहास रचते हुए नीट में सफलता हासिल की है । एफर्ट्स कोर कमेटी सदस्य व्याख्याता राजेश लोदीपुरा व डॉक्टर राकेश माहिच ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली एफर्ट्स संस्था से स्कॉलरशिप प्राप्त कर अंकिता ने पहले प्रयास में ही ये मुकाम हासिल किया है। एफर्ट्स संस्था द्वारा अंकिता को ऑनलाइन एप खरीदने के लिए 30 हजार की मदद की थी। बेटी ने घर पर रहकर ही तैयारी की थी। बेटी अंकिता अब डॉक्टर बनेगी। अंकिता ने 720 में से 589 अंक प्राप्त किए हैं। तथा ऑल इंडिया रेंक 26303 व एससी रेंक 466वीं। कोर कमेटी सदस्य सीताराम बास बुडाना ने बताया कि अंकिता के पिता मजदूरी का काम करते हैं तथा माता गृहणी है। संपूर्ण एफर्ट्स परिवार ने फोन के माध्यम से ढेरों शुभकामनाएं एवम् बधाईयां प्रेषित की है। एफर्ट्स टीम आपके स्वर्णिम उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। आप एक बहुत ही काबिले तारीफ डॉक्टर बने और समाज को गौरवान्वित करें। एफर्ट्स परिवार को आप पर गर्व है। आपने संस्था को गौरवान्वित किया है।

Related Articles

Back to top button