केंद्रीय मंत्रियो से लगातार मुलाकात कर किसानो की समस्याओ से करवा रहे है अवगत
चूरू, आज सांसद राहुल कस्वां ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर मुलाकात की। सांसद राहुल कस्वां के सोशल मिडिया प्रभारी विकास बेनीवाल के अनुसार सांसद राहुल कस्वां ने 1 सितम्बर को भी कृषि मंत्री कैलाश चौधरी से मुलाकात की थी जिसमें प्रमुखता से यह मुद्दा उठाया था कि चूरू लोकसभा क्षेत्र के साथ – साथ पूरे देश में अनेकों किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2019 का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं क्योंकि उनका डाटा बैंकों द्वारा किसी कारणवश राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर नहीं चढा़या गया। सांसद राहुल कस्वां ने मंत्री से एक बार फिर से मांग की कि इस पोर्टल को कुछ समय के लिए खोला जावे ताकि क्षेत्र के किसानों का डाटा फिर से अपलोड किया जा सके। इस पर मंत्री ने बताया था कि इस हेतु राजस्थान सरकार के कृषि विभाग द्वारा अधिकारिक रूप से पत्र भिजवाये जाने के बाद ही इस पोर्टल को खोला जाएगा। जिस पर सांसद राहुल कस्वां ने प्रमुख शासन सचिव राजस्थान सरकार से वार्ता कर उन्हें इस कार्य हेतु एक प्रस्ताव भारत सरकार को भिजवाये जाने का अनुरोध किया। राजस्थान सरकार की तरफ से उक्त पत्र भारत सरकार को भिजवाए जाने के बाद उसकी एक प्रति के साथ सांसद ने आज एक बार फिर माननीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से मुलाकात कर राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल को खोले जाने हेतु अनुरोध किया, जिस पर मंत्री ने जल्द से जल्द पोर्टल खोले जाने हेतु सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया है| इसी प्रकार चूरू जिला मुख्यालय स्थित ‘चूरू जिला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड’ के अधिकारीयों द्वारा मई माह में सांसद राहुल कस्वां से मुलाकात कर बताया गया था कि बैंक द्वारा बीमित किसानों में से कुछ किसानों का प्रीमियम तो बैंक द्वारा काट लिया गया लेकिन बैंक द्वारा बीमा कम्पनी को पैसा ट्रान्सफर करने में 1 दिन की देरी होने की वजह से बीमा कंपनी ने उक्त किसानों को बीमित नहीं माना और उक्त सभी किसानों को रबी 2018-19 के हुए खराबे का बीमा क्लेम नहीं मिल सका | इसकी वजह से क्षेत्र के किसानों को अत्यंत हानि उठानी पड़ी है | इस पर सांसद कस्वां ने कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर जल्द से जल्द इस मामले में कार्यवाही करते हुए किसानों को मुआवजा दिलवाने का अनुरोध किया, जिस पर कृषि मंत्रालय द्वारा तुरंत कार्यवाही शुरू की। मंत्री द्वारा सम्बंधित बीमा कंपनी SBI General Insurance को जल्द से जल्द उक्त सभी किसानों के बीमा प्रीमियम को स्वीकार करते हुए उनके बीमा क्लेम के भुगतान हेतु निर्देशित किया | बीमा कंपनी द्वारा उक्त प्रकरण में कार्यवाही कर मंत्री को बताया गया कि 27 जुलाई 2020 को उक्त सभी किसानों का बीमा प्रीमियम बीमा कंपनी द्वारा स्वीकार कर लिया गया है और सभी किसानों को बीमा राशि का भी जल्द से जल्द भुगतान हो जाएगा। मंत्री जी ने उक्त सूचना पत्र के माध्यम से सांसद चूरू को दी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि बीमा कंपनी द्वारा अब सभी किसानों का बीमा प्रीमियम स्वीकार कर लिया गया है और अधिकतर किसानों का बीमा क्लेम भुगतान भी हो चुका है | चूरू जिला को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के किसानों को अभी तक कुल 1.50 करोड़ रूपये की बीमा राशि का भुगतान भी किया जा चुका है |