2 किलो डोडापोस्ट भी बरामद किया
रतनगढ़, गुरूवार रात्रि को 10 बजे पुलिस ने नाकेेबंदी के दौरान एक कार सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब्त कार में से 2 किलो डोडापोस्ट भी बरामद किया। प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार रात्रि को नेशनल हाईवे 11 पर स्थित ग्राम गुंसाईसर के पास स्थित पेट्रोल पंप पर कार में तेल भराकर बिना रूपये देकर फरार हो जाने पर पम्प मालिक रेंवतराम मूंड ने कार सवारों का पीछा किया। वहीं हाईवे पर हाईवे पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। जैसे ही कार गलत दिशा में आती दिखी तो कार को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन कार सवारों ने पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मारते हुए कार को भगाते हुए मेगा हाईवे पर दौड़ाते हुए टी पॉइंट पर एक होटल के पास से कार मिट्टी में उतार दी तथा कार वहीं पर छोडक़र पैदल ही खेतों की तरफ भाग गये। वहीं एसआई सुनीलकुमार एवं पुलिस हैंडकांस्टेबल सुरेन्द्र बुडानिया व उसकी टीम ने आरोपियों का पीछा कर लगभग आधे घंटे की भागदौड़ के बाद चारों युवकों को दबौच लिया। उक्त चारों युवकों को पुलिस थाना रतनगढ़ लाया गया जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी भूपेन्द्रसिंह सोनी ने बताया कि कार में सवार गोरूसिंह, कुलविंदर सिंह, सोनूकुमार, हरमजीत निवासी पंजाब को गिरफ्तार कर कार की डिक्की में से दो कट्टों में रखा 35 किलो डोडापोस्ट जब्त कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को शुक्रवार को सक्षम न्यायालय में पेश किया। जहां पर न्यायालय ने उन्हें न्याय की अभिरक्षा में भेज दिया।