गणपति नगर में
झुन्झुनूं , स्थानीय गणपति नगर स्थित राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुन्झुनूं में राष्ट्रीय योजना के 10+2 स्तर के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिवस एन.एस.एस. स्वयंसेवार्थियों ने गणपति नगर में मुख्य सडक़ व गलियों में साफ-सफाई कर श्रमदान किया। स्वयंसेवार्थियों ने मौहल्ले में फैले कूड़ा, करटर, झाड़ झकाड़ कटाकर सफाई कार्य किया। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी राकेश झाझडिय़ा के साथ स्वयंसेवार्थियों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत गली-मौहल्ले व वार्ड का सफाई कार्य किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने स्वच्छ स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता की जरूरत बताई और कहा कि स्वच्छता ही सब बीमारियों की ओषधि है। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड, मंगलाराम जांगिड़ सहित अनेक प्रध्यापक मौजूद थे।