देश के कोने कोने से आए लाखों भक्त
सीकर,[नरेश कुमावत] सीकर जिले के खाटूश्यामजी लखदातार की जय, श्याम प्यारे की जय और हारे के सहारे बाबा श्याम का जयकार करते श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में बढ़ रहे है । श्याम सरकार की एक झलक पाने को देश के कोने कोने से आए लाखों भक्त श्याम को शीश नवाने आए है । कोई पैदल चलकर तो कोई पेट के बल बाबा के हाजिरी लगाने पहुंचा है । मंदिर के सामने दर्शनार्थियों की लम्बी कतारें लगी है । पूरी रात दर्शनों का दौर जारी रहा । मेला गुरुवार को एकादशी पर पूरे परवान पर रहा। एकादशी पर सबसे पहले श्याम दीदार पाने को भक्त गुरुवार की रात दशमी को ही लाईनों मे जा डटे थे। इधर एकादशी पर बाबा के दर्शन पाने को श्रद्धालु बेताब है। लाखों श्रद्धालु कोई पैदल चलकर तो कोई वाहनों में सवार होकर दशमी की रात तक खाटू पहुंच गए जो एकादशी पर अपने कुल देवता के दर्शन कर मनौतियां मांगी । देश विदेश में विख्यात सीकर जिलें के खाटूधाम में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा । बाबा श्याम के लक्खी मेले में दशमी तक करीब आठ लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे ओर भक्तों का रैला देर रात तक यूं ही उमड़ रहा। कस्बें के किसी भी मार्ग पर ठहराव नजर नहीं आ रहा। देखो उधर ही भक्तो का रैला श्याम मंदिर की ओर जा रहा है पूरा खाटू धाम बाबा के जयकारों से गूंजायमान है। बाबा श्याम की रथयात्रा एकादशमी को निकाली गई। रथ पर सवार बाबा श्याम की झांकी श्याम मंदिर के सामने से होकर मुख्य बाजार लामियां रोड़ होकर श्याम होटल के सामने से होती हुई कबूतर चौक पहुुंची। यात्रा में सजी बाबा श्याम की झांकी के दर्शनो के लिए श्रद्धालु यात्रा में शामिल थे ।