झुंझुनूताजा खबर

एकल, द्विपुत्री योग्यता पुरुस्कार योजना 2019 आवेदन पत्र आमंत्रण

केटेगरी में 51000 रुपये का पुरुस्कार दिया जाएगा

झुंझुनू , एडीईओ कमलेश तेतरवाल ने जानकारी देते हुए बताया की बोर्ड परीक्षा 2019 में उतीर्ण वे प्रतिभाशाली बालिकाएं जो अपने माता पिता की इकलौती पुत्री, दो पुत्री सन्तान में से एक या पहली पुत्री के बाद दो जुड़वा पुत्री होने पर तीनों में से एक हो उनके पुरुस्कार के लिए बोर्ड द्वारा प्रत्येक कक्षा के लिए कटऑफ मार्क्स जारी कर दिए गए हैं। पात्र बालिकाएं बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार आवेदन कर सकती हैं। राज्य स्तर पर माध्यमिक, माध्यमिक व्यवसायिक व प्रवेशिका के लिए प्रत्येक केटेगरी में 31000 रुपये, उच्च माध्यमिक,उच्च माध्यमिक व्यवसायिक व वरिष्ठ उपाध्याय के लिए प्रत्येक केटेगरी में 51000 रुपये का पुरुस्कार दिया जाएगा। जिला स्तरीय मेरिट में आने वाली बालिकाओं को प्रत्येक केटेगरी में 11000 हजार रुपये की राशि देय है। राशि बालिकाओं के बैंक खातों में सीधे ही जमा करवाई जाएगी। जिला स्तरीय कट ऑफ मार्क्स की सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।आवेदन पत्र का प्रारूप,शपथपत्र प्रारूप व आवश्यक निर्देश बोर्ड की साइट से डाउनलोड किये जा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2020 है। निर्धारित प्रारूप व में आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर आवेदन पत्र निदेशक शैक्षिक,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भिजवाया जाना है ।

Related Articles

Back to top button