चुनाव संबंधी सूचना के लिए आमजन कर सकते हैं संपर्क
चूरू, सरदारशहर विधानसभा उप चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डॉ लक्षमिशा.जी, व्यय पर्यवेक्षक अश्विनी कुमार सिंघल एवं पुलिस पर्यवेक्षक बंदी गंगाधर ने चूरू पहुंचकर निर्वाचन गतिविधियों का पर्यवेक्षण शुरू कर दिया है। किसी भी व्यक्ति द्वारा चुनाव संबंधी किसी सूचना के लिए उनसे संपर्क किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि सामान्य पर्यवेक्षक तथा व्यय पर्यवेक्षक जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाऊस तथा पुलिस पर्यवेक्षक जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में ठहरेंगे, जहां उनसे मिलकर चुनाव संबंधी सूचना उन्हें दी जा सकती है। इसके अलावा सामान्य पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ लक्षमिशा.जी से उनके मोबाइल नंबर 8764556183, पुलिस पर्यवेक्षक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बंदी गंगाधर से उनके मोबाइल नंबर 8764556081 तथा व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस अधिकारी अश्विनी कुमार सिंघल से उनके मोबाइल नंबर 8764556182 पर संपर्क किया जा सकता है।