अध्यक्ष सुरेन्द्र झोरड़ व मंत्री खेताराम सांडेला निर्वाचित
सरदारशहर, [जगदीश लाटा] राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा सरदारशहर का वार्षिक अधिवेशन चुनाव अधिकारी प्रदेश सभाध्यक्ष याकूब खान एवं चुनाव पर्यवेक्षक जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया की देखरेख में संपन्न हुआ। ब्लॉक मंत्री अमरचंद सांडेला ने वर्षभर की गतिविधियों पर आधारित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा कोषाध्यक्ष सत्यनारायण पुरोहित ने साल भर के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उपस्थित सदस्यों ने प्रतिवेदन पर बहस में भाग लिया तथा प्रतिवेदन को सर्वसम्मति से पारित किया। अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे सभाध्यक्ष हनीफ खान ने अपने उद्बोधन के पश्चात वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करते हुए सत्र 2023-24 के लिए नई कार्यकारिणी गठन की घोषणा की। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सुरेंद्र झोरड़, मंत्री खेताराम सांडेला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष माया चौधरी, सभाध्यक्ष हनीफ खान, उपसभाध्यक्ष रेखाराम सांडेला, उपाध्यक्ष शहरी देवीदत्त जोशी, उपाध्यक्ष ग्रामीण रणजीत डेलू, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण पुरोहित, संयोजक भंवर लाल सारण, सह संयोजक भींवराज पाटोदिया, संगठन मंत्री भागीरथ मेव, महिला मंत्री पुष्पा पूनिया, संयुक्त मंत्री रामलाल मूंड, प्रचार मंत्री ललित वर्मा, कार्यालय मंत्री रामनिवास सारण, मीडिया प्रभारी हेमंत शर्मा, संरक्षक दुलाराम सारण, राजपाल ढाका, सुरेश कुमार खीचड़, कार्यकारिणी सदस्य रूपाराम मूंडवाल, हेमराज भांभू, विनोद सारण, आदराम भाकर, गजानंद मेघवाल, राजूराम शर्मा, संदीप ढाका, अजीज खान, अजय दनेवा, राजेश भाकर को नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में चुना गया।
चुनाव अधिकारी याकूब खान ने नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों को संगठन के संविधान के अनुरूप कार्य करने की शपथ ग्रहण करवाई। इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश प्रतिनिधि रतिराम सारण, रतनलाल पांडिया, किशन सहू, जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया, जिला उपाध्यक्ष रणवीर सारण, जिला कोषाध्यक्ष श्रीनाथ बरोड़, गौरीशंकर सिहाग, अमरचंद सांडेला ने बताया कि सरकार द्वारा शिक्षकों पर गैर शैक्षिक कार्यों का भार थोपा जा रहा है जो शिक्षक कतई सहन नहीं करेगा साथ ही अति शीघ्र नीति बनाकर तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण करने की मांग की। शिक्षक, शिक्षार्थी हितों और जन सरोकार के मुद्दों पर संघर्ष करना और आम जन में चेतना जागृत करना हम शिक्षकों की महती जिम्मेदारी है अतः हमें एकजुटता के साथ काम करना होगा। अंत में इंकलाबी नारों के साथ अधिवेशन संपन्न हुआ। इस अवसर पर विकास पोटलिया, सत्यनारायण बरोड़, विकास सारण, दलीप चौधरी, रणजीत सिंह डेलू, उदाराम मेघवाल, धनपत मूंड, सोमचंद भांभू, भानीराम मेव सहित सैंकड़ों शिक्षक उपस्थित हुए।