अपराधचुरूताजा खबर

बिजली विभाग के ठेकेदार को बनाया बंधक

Avertisement

समस्या को लेकर नहीं कर रहा था सुनवाई

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के शीतला चौक, भार्गव बस्ती और बाल्मीकी बस्ती के लोगों ने गुरुवार सुबह बिजली विभाग के ठेकेदार को बंधक बना लिया। ठेकेदार अपने चार कर्मचारियों के साथ शीतला चौक में बिजली समस्या को ठीक करने आया था। तभी आक्रोशित मोहल्ले के लोगों ने ठेकेदार की पिकअप के चारों टायरों की हवा निकाल दी। ठेकेदार मूलचंद स्वामी को बंधक बनाकर चबूतरे पर बैठा लिया।मोहल्ले के राकेश पंवार ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे से बाल्मीकी बस्ती में पावर कट था। जिसको लेकर मोहल्ले के लोगों ने बिजली बिल पर आने वाले टोल फ्री नंबर, विभाग के अधिकरी और ठेकेदार को कॉल किया था, लेकिन इसके बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। मोहल्ले के लोग पूरी रात गर्मी से परेशान घर के आगे बैठे रहे। गर्मी के चलते छोटे बच्चे रोते बिलखते रहे, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। सुबह करीब साढ़े नौ बजे विभाग के जेईएन और ठेकेदार मूलचंद स्वामी मौके पर आए।जिन्होंने आते ही मोहल्ले के लोगों से अभद्रता से बात की। खुद ही अपनी गाड़ी के टायरों की हवा निकाल दी। ठेकेदार मोहल्ले के लोगों को राज कार्य में बाधा पहुंचाने के फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दे रहा था।सूचना मिलने पर कोतवाली थाने के एसआई रामप्रताप मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवाया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि दलित बस्ती होने के कारण विभागीय अधिकारी बस्ती की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं देते हैं। पूरी रात बस्ती के लोग गर्मी में परेशान हो रहे थे। इसका अधिकारियों को कोई लेना देना नहीं रहता है।

Related Articles

Back to top button