चुरूताजा खबर

पात्र आवेदकों को मिले कृषि प्रसंस्करण नीति का लाभ – सिहाग

जिला स्तरीय छानबीन एवं स्वीकृति समिति की बैठक

जिला स्तरीय छानबीन एवं स्वीकृति समिति की बैठक

चूरू, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय तथा कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के अंतर्गत गठित चूरू जिला स्तरीय छानबीन एवं स्वीकृति समिति की बैठक जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि यह राज्य सरकार की अत्यंत महत्त्वाकांक्षी योजना है जो लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही है। हमारी कोशिश यह रहनी चाहिए कि पात्र आवेदकों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले और योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार भी हो। जिन आवेदकों के आवेदनों में किसी प्रकार की कमी या आक्षेप है, उसे नियमानुसार पूरा कराएं और रिजेक्शन से पहले दोबारा जांच कर लें। जिला स्तरीय समिति में तय होने वाले मामलों में आवेदक को सुनवाई का समुचित अवसर प्रदान करें।

बैठक में समिति के सदस्य सचिव तथा कृषि उपज मंडी समिति (फल-सब्जी) बीकानेर के सचिव चुन्नीलाल स्वामी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ अजीत सिंह, कॉपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक मदन लाल शर्मा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ अशोक शर्मा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, सरदारशहर मंडी सचिव डॉ कमल सोनी,कृषि उपज मंडी सुजानगढ़ के सचिव सलीम मोहम्मद, अतिरिक्त कोषाधिकारी देवेंद्र सिंह राठौड़, उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ धर्मवीर डूडी, नाबार्ड डीडीएम राजेश मीना, एलडीएम अमर सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button